5 लाख के बजट के बाद भी नगर निगम ने शिक्षकों के सम्मान में दिखाई कंजूसी

उज्जैन । भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली, महर्षि सांदीपनि की तपस्थली में नगर निगम के भाजपा बोर्ड के कारण कई शिक्षक सम्मान से वंचित रह जाएंगे। नगर निगम द्वारा किया जाने वाला शिक्षक सम्मान समारोह इस वर्ष औपचारिकता मात्र रह गया है। 5 लाख का बजट होने के बावजूद शिक्षक दिवस के गौरवमयी आयोजन को भाजपा बोर्ड ने कंजूसी दिखाते हुए रस्म अदायगी मात्र बनाकर रख दिया है। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि नगर निगम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में स्पष्ट उल्लेख है कि मात्र तीन शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा उनके नाम भी प्रेस विज्ञप्ति में प्रकाशित किये गये हैं। जबकि वर्षों से नगर निगम की परंपरा रही है कि वर्षभर में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों का सम्मान शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर निगम करता आया है लेकिन इस वर्ष सेवानिवृत्त शिक्षकों को नगर निगम की ओर से कोई सम्मान नहीं दिया जा रहा है। 10 विशिष्ट अतिथियों का सम्मान नगर निगम करता आया है लेकिन इस वर्ष केवल 3 शिक्षकों को सम्मान दिया जा रहा है। रवि राय ने बताया कि प्रत्येक पार्षद से उनके वार्ड क्षेत्र के श्रेष्ठ शिक्षक का सम्मान पार्षद की अनुशंसा पर किया जाता रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया जा रहा है। भाजपा बोर्ड के इस निर्णय के कारण कई शिक्षकों को सम्मान नहीं मिल पायेगा।