ब्यावरा : जिला युवा प्रकोष्ठ संगोष्ठी सम्पन्न गायत्री परिवार सुपर 100 समयदानी युवा करेंगे तैयार
ब्यावरा । अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ राजगढ़ द्वारा गायत्री शक्तिपीठ ब्यावरा पर आज रविवार को जिला युवा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी डॉ ओ.पी. पंवार प्रांतीय प्रतिनिधि, भारत सिंह राठौर जिला युवा समन्वयक, सुरेन्द्र प्रजापति जिला युवा समन्वयक गुना, सुनील सेन दिया प्रभारी गुना की अध्यक्षता मे दीप प्रज्जलन एवं बहिनों के द्वारा प्रज्ञागीत के साथ संगोष्ठी प्रारंभ हुई।
अखण्ड दीप एवं माताजी की जन्म शाताब्दी वर्ष 2026 की तैयारियों को लेकर शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन मे बैठक रखी गई। जिले में समयदानी सुपर 100 युवा तैयार करेंगे। जो श्रीराम सरोवर एवं वृक्षारोपण अभियान, माताजी की बाड़ी के साथ नशा मुक्त भारत, आदर्श ग्राम, बाल संस्कार शाला के लिए गांव गांव में जाकर गतिविधियां संचालित करेंगे। जिला एवं तहसील स्तरीय युवा शिविर लगाकर युवा जोड़ो अभियान व्यक्तित्व परिष्कार कार्यशाला आयोजित की जाएगी। भारत को विश्वगुरू बनाने के जिला भर से आए युवाओं ने समयदान का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन किशोर जानोरिया जिला युवा सह समन्वयक एवं विष्णु पंवार जीरापुर ने किया व आभार मुख्य ट्रस्टी हवलदार सिंह ने प्रकट किया। शांतिपाठ सहभोज के साथ बैठक का समापन हुआ। आयोजन में एड तेजकरण साहू, एड प्रवीण नामदेव, एड चन्द्रहास शर्मा, डॉ ओ.पी सोनी, नीलिमा शर्मा, हरीश सक्सेना, कैलाश पंवार, भारत सिंह कारपेंटर, दिनेश मेवाड़े, राजेश मण्डलोई, सत्यनारायण भट्ट, भवानी शंकर भट्ट, श्रीराम शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सार्थक शर्मा, निरंजन कुशवाह जीरापुर, विष्णु नागर पचोर, गिरिराज शर्मा कुरावर, राजू भदौरिया, अनिल शर्मा राजगढ़, धुरीलाल नागर पाटक्या, पवन महेश्वरी तलेन, चंदर सिंह तोमर झिरी, राधेश्याम दांगी रामगढ़, सहित जिलेभर से सैकड़ों की संख्या में युवा एवं वरिष्ठ परिजन सम्मलित हुए।