ब्यावरा : रोज रोज बिना परमिशन के धरना आंदोलन से दुकानदार हुए परेशान

ब्यावरा ।  शहर के पीपल चौराहा स्थित रोगी कल्याण समिति की दुकानों के सामने धरना प्रदर्शन रोज-रोज दिए जाते हैं इसको लेकर दुकानदारों ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सोपा। रोगी कल्याण समिति के सभी दुकानदारों में आज पुलिस थाने में जाकर बिना परमिशन के धरना प्रदर्शन किए जाते हैं पीपल चौराहे पर रोगी कल्याण समिति के दुकानों के सामने धरना प्रदर्शन करने वालों के बडे बडे टेट तबू लगाए जाते हैं जिसके कारण पीछे की दुकान संचालक लोगों का पूरी तरह से धंधा पिट जाता है कई बार तो दुकानदारों की धरना प्रदर्शनकारियों से तू तो मैं भी हो जाती है। लगातार तीन-चार दिनों से पीपल चौराहे पर धरना दिया जा रहा है एक बड़ा टेंट लगाकर दुकानदारों को धंधा ठप हो चुका है इससे परेशान होकर दुकानदार है आज थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों को कहना है कि अगर कार्रवाई नहीं होती तो सोमवार के दिन ब्यावर एसडीएम कार्यालय जाकर ज्ञापन और देंगे धरना प्रदर्शन की स्थाई व्यवस्था करें प्रशासन ताकि हम सब दुकानदारों को आए दिन के धन्य प्रदर्शनों से छुटकारा मिले नगर पालिका नवीन परिसर में स्थाई धरना देने की व्यवस्था प्रशासन बनाएं।
थोड़ी देर का धरना तो दुकानदार सहन कर सकते हैं पर स्थाई धरना 10-15 दिन के लिए अगर कोई हो तो दुकानदार अपना परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे इस मौके पर चंदन सोनी मयंक भार्गव आदित्य जाट आयुष अग्रवाल अर्पित गुप्ता समीर अहमद बंटी जाट सहित सभी दूकानदार में आक्रोश है।