मक्सी : पर्यूषण महापर्व पुर्व जिनालय शुद्धीकरण का कार्य

मक्सी ।  प्रसिद्ध ऐतेहासिक प्राचीन जैन तीर्थ एवं गुरु मंदिर मक्सी मे प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी पर्यूषण महापर्व पुर्व जिनालय शुद्धीकरण का कार्य पुरे उत्साह के साथ जैन समाज के लोगो द्वारा संपन्न किया गया ! ज्ञात हो कि जैन परम्परा के महान आचार्य श्री नवरत्न सागर सुरिश्वर जी महाराज साहेब की पावन प्रेरणा से आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सुरिश्वर जी महाराज साहेब के मार्गदर्शन मे नवरत्न परिवार द्वारा पर्यूषण महापर्व के पुर्व जिनालय शुद्धीकरण का अभियान चलाया जाता है जिसमे एक ही समय पर मध्य प्रदेश के समस्त जैन मन्दिर के साथ साथ भारत भर के 3000 से भी अधिक जैन मन्दिरो का शुद्धीकरण समाज जनो के द्वारा स्वयं सेवा द्वारा किया जाता है ! मक्सी जैन मंदिर मे उक्त कार्य नवरत्न परिवार मक्सी की शाखा द्वारा जैन श्रीसंघ, पार्श्व महिला मंडल, नवरत्न श्राविका मंडल, मक्षी पार्श्वनाथ अभिषेक नव युवक मंडल, पाठशाला समिति, गुरु सप्तमी महोत्सव समिति आदि के सहयोग से पुर्ण किया गया ! जिनालय शुद्धीकरण के पश्चात नवरत्न परिवार द्वारा मंदिर मे कार्यरत समस्त पुजारियों एवं सहयोगी स्टाफ का बहुमान किया गया ! सभी का सहयोग प्रदान करने के लिए नवरत्न परिवार के अध्यक्ष गौरव सालेचा ने सभी का आभार माना ! उक्त जानकारी श्रीसंघ मीडिया प्रभारी सतीश धारिवाल ने दी