खाचरौद : आवासहीनों को पट्टे प्रदान करने की शुरूआत अर्जुनसिंह ने की थी
खाचरौद । प्रदेश में झुग्गी झोपडी, आवासहीन हितग्राहियों को पट्टे प्रदान करने की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुनसिंह द्वारा की गई थी। यह बात विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने खाचरौद नगर पालिका द्वारा आयोजित नगरीय क्षेत्रों के आवासहीनों को पट्टा वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही। विधायक गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में सर्वप्रथम झुग्गी झोपडी वासियों व आवासहीन हितग्राहियों को पट्टे देने की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुनसिंह जी ने की थी व दिग्विजयसिंह जी के कार्यकाल में राजीव गांधी आश्रय योजना अन्तर्गत पट्टों का वितरण कर एक बत्ती कनेक्शन देने की शुरूआत के साथ ही भुमि हीनो को कृषि भूमि के पट्टे प्रदान किए गए थे। नगर पालिका सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित किया गया। ततपश्चात नागरिकों को भोपाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
उसके उपरांत नगर के 75 हितग्राहियों को पट्टो का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। साथ ही इस अवसर पर दीनदयाल रसोई केन्द्र का शुभारंभ भी नगर में किया गया। जिसमें नागरिको को 5/- प्रति थाली के मान से भोजन उपलब्ध कराया जावेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द भरावा ने की।इस अवसर पर एसडीएम नेहा साहू, व नायब तहसीलदार टीना मालवीय भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी, नपा उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, पार्षद दशरथ वाक्तरिया, राकेश राठौर, जय जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र धाकड़, बाबू नागर, जितेन्द्र पाँचाल, फारूक अली, राजेन्द्र बबलू पंड्या, लखन गोहर, नमित वनवट, विशाल गुर्जर, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय मेहता, राधेश्याम बम्बोरिया, दिनेश धाकड़, प्रवीण बंटी जायसवाल सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, गणमान्य नागरिक एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित थे।