देवास : राष्ट्रीय स्तरीय कराते प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका का चयन
देवास । मध्यप्रदेश स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा कड़ेट एवं जूनियर राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता उज्जैन में 2 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कड़ेट एवं जूनियर बालक/बालिका ने काता/कुमिते में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जिसमें देवास के खिलाड़ियों में प्रिया पटेल स्वर्ण पदक, अक्षत जाधव स्वर्ण पदक, अपूर्व मिश्रा काता एवं कुमिते मे रजत पदक, पूजा कौशल कांस्य पदक, अनस शेख कांस्य पदक, अश्विन विजू कांस्य पदक, अर्जित किए। टीम आॅफिशल स्वाती शिंदे, प्रिंस सरोनिया, विवेक वंजारे एवं कोच शिव प्रजापत रहे। जिला करते संघ के सचिव सेंसाई प्रवीण ढोबले ने बताया कि पूजा पटेल, एवं अक्षत जाधव का चयन राष्ट्रीय स्तरीय कराते प्रतियोगिता के लिए हुआ, जो कि 21 से 22 सितंबर तक देहरादून उत्तराखंड में आयोजित की जाएगी।