शिवराज की जन दर्शन यात्रा के दौरान चोरो का धावा चोरों को पकड़ने के लिए पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

बड़नगर ।  2 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नगर आगमन पर बदनावर रोड स्थित हेलीपेड के बाहर से कृषि उपज मण्डी तक जनदर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। जिसके चलते सुरक्षा के माकुल इंतजाम किये गये थे किन्तु पुलिस अधिकारियों व सैकड़ों पुलिस कर्मियों के होते हुए भी जनदर्शन यात्रा में शामिल कई लोगों के मोबाइल, पर्स, नगद राशि, महत्वपूर्ण दस्तावेज सहित कीमती सोने की चेन आदि पर बैखोफ होकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
इन घटनाओं में जन दर्शन यात्रा का कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ भी चोरी की घटना हुई है। जिसमें पत्रकार अजय राठौड़ के गले से चेन उड़ा ली वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार राधेश्याम सांवरा के जेब से नगद राशि पर भी हाथ साफ कर दिया। पत्रकारों के साथ हुई उक्त वारदात के चलते नगर के समस्त प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के पत्रकारों ने लामबंद होकर पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर उनके नाम पत्रकारों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र परमार को सौंपा। जिसमें पत्रकारों सहित बड़ी संख्या में लोगों के साथ हुई इन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का शीघ्र पता लगाकर गिरफ्तार कर चुराई गये सामान को जब्त कर संबधित को वापस लौटाए जाने की पुरजोर मांग की गई। ज्ञापन का वाचन पत्रकार देवेंद्र शर्मा ने किया।
इस अवसर पर पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, प्रेमचंद द्वितीय, शैलेन्द्र सिंह राठौर, अशोक शर्मा ताऊ, विजय गोखरू, डॉ. नरेंद्र सिंह राजावत, अजय जैन, राजेंद्र अग्रवाल, अरविन्द व्यास, मनीष झाला, राधेश्याम सांवरा, रामनिवास नवहाल, सचिन जोशी, गौरव जैन, राकेश सेन, विजय सोलंकी, महेश सोनगरा, पंकज यादव, मोहन हाड़ा आदि उपस्थित थे।
आभार पत्रकार अजय राठौड़ ने माना।