शुजालपुर : महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन

शुजालपुर । जवाहरलाल नेहरु स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, शुजालपुर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम स्वीप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वोट के महत्व तथा मतदान प्रक्रिया के बारे में बताया तथा कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट एवं वीवीपेट मशीन के बारे में जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए जागरूक किया। ़छात्र-छात्राओं को नया वोटर आईडी बनवाने के लिए संपूर्ण जानकारी महाविद्यालय कैंपस एम्बेसेडर वीरेंद्र मालवीय ने दी। साथ ही नगर पालिका शुजालपुर के राहुल गुप्ता पंचायत समन्वयक अधिकारी जनपद शुजालपुर नें महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ईवीएम और वीवी पेट तथा बैलेट यूनिट मशीन कैसे काम करती है, इसकी पूरी जानकारी दी।