डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया
मनावर । गंधवानी प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरी ए विश्वविद्यालय के गंधवानी सेंटर पर आज दिनांक 5 सितंबर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें केंद्र पर पधारे लगभग 21 शिक्षकों का साफा बांधकर एवं मधुबन माउंट आबू के निर्देशानुसार समस्त गुरुजनों एवं शिक्षकों का सम्मान किया गया उन्हें सौगात एवं भेंट दी गई केंद्र की वरिष्ठ दीदी उमा दीदी द्वारा अपने उत्पादन में सबको बधाई देते हुए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं जीवन जीने का सही तरीका बताने के साथ तमाम कुरीतियों को नष्ट करने का आह्वान किया केंद्र से जुड़े जय जय भाई गुप्ता वालिया चौहान मांगीलाल सूर्यवंशी हरि भाई राठौड़ दिनेश भाई भानु भाई ज्योति दीदी आरती दीदी कोमल दीदी रामलाल भाई मांगीलाल भाई दिनेश भाई सूर्यवंशी आदि अनेक भाई बहनों द्वारा केंद्र से जुड़े गंधवानी क्षेत्र के तमाम शिक्षक भाइयों को शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी तिलक लगा करके रक्षाबंधन बांधकर शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामनाएं की एवं जीवन पर्यंत शिक्षा का अलग जगह देने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम को भाई दर्शन सिंह नारायण जय गुप्ता वालिया चौहान कोमल बेन ज्योति बेन हरि भाई राठौड़ आदि लोगों ने अपने विचार शिक्षक दिवस के उपलक्ष में रखें एवं बधाइयां दी शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में केंद्र पर आज तमाम शिक्षकों का गरिमा पूर्ण वातावरण में स्वागत अभिनंदन एवं शुभकामनाएं दी गई यह जानकारी केंद्र से जुड़े भानु भाई द्वारा दी गई
रिपोर्ट कोशिक पंडित