माँ का अंतिम संस्कार करने गए लोगों पर हमला, शव छोड़कर भागे बेटे

मिर्जापुर में हमलावर खेत में अंतिम संस्कार करने का कर रहे थे विरोध

इंदौर। अंबिकापुरी में रहने वाले दुबे परिवार पर उनके रिश्तेदारों ने प्राणघातक हमला कर दिया। परिवार के सदस्य मां का शव लेकर पहुंचे थे। हमलावर खेत में अंतिम संस्कार करने का विरोध कर रहे थे। जिस जमीन (खेत) में अंतिम संस्कार करना तय हुआ उसको लेकर कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है।
तेजाजी नगर पुलिस के मुताबिक, घटना ग्राम मिर्जापुर की है। अंबिकापुरी (अन्नपूर्णा) निवासी 65 वर्षीय कौशल्या दुबे का हार्ट अटैक के कारण निधन हुआ था। मंगलवार कौशल्या का शव मिर्जापुर ले गए तो उन पर रिश्तेदार प्रेमनारायण, शिव, विजय आनंद, अभिषेक, दीपक, धर्मेंद्र, राहुल आदि ने डंडे और बेसबाल के बल्ले से हमला कर कर दिया। हमले में कौशल्या के बेटे गोपाल दुबे, अमरकांत, गणेश, अरविंद सहित भानजे शुभम शर्मा, दामाद ओमप्रकाश, गयाप्रसाद पर हमला कर दिया।
गणेश के मुताबिक, खेत पुस्तैनी है। पिता शेखर, दादा लक्ष्मीनारायण का भी अंतिम संस्कार इसी जगह हुआ था।हमला अचानक हुआ तो कुछ समझ नहीं पाए। शवयात्रा में शामिल होने आए लोग भाग गए। दाह संस्कार करने वाले भाई घायल हो गए और उन्हें अस्पताल भिजवाना पड़ा। लोगों की मदद से शव श्मशान ले गए और मझले बेटे गणेश को अग्नि क्रिया करना पड़ी।