नीमच : छात्राओं ने रंगोली, मेहंदी के माध्यम से चलो बूथ की और वोट की अपील की
नीमच । एकीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में जिलाधीश दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व निर्वाचन आयोग विधानसभा निर्वाचन 2023 के निदेर्शानुसार स्वीप प्लान गतिविधियों का आयोजन प्राचार्य एम.के.पाटनी के मार्गदर्शन में “चलो बूथ की ओर”के माध्यम से मतदाता शिक्षा जागरूकता रैली, रांगोली एवम मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रैली में छात्र-छात्राओं ने गगन भेदी नारे लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। छात्र-छात्राओं में अपने माता-पिता को मतदान हेतु पत्र लेखन किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। विद्यार्थियों ने निर्वाचन आयोग, अंगुली पर स्याही का निशान तथा अखंड भारत की युवा शक्ति और मतदान जैसे विषयों पर रंगों को बिखेरा। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। प्राचार्य एम.के.पाटनी ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि मतदान के लिए रंगोली, मेहंदी द्वारा प्रेरित करना उत्कृष्टता का प्रदर्शन और बेहतरीन अभिव्यक्ति है। छात्राओं ने आकर्षक रंगोलियों के माध्यम से वोटरों को प्रेरित किया और वोट देने की अपील की है। साथ ही उन्होंने अपने परिवार, आस पड़ोस के मतदाता के नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रेरणा दी।निर्वाचन नोडल अधिकारी श्रीमति ज्योति शर्मा ने इस मौके पर कहा कि आकर्षक रंगोली, मेहंदी में मजबूत लोकतंत्र और बूथ तक जाने की प्रेरणा दी गई है। उन्होंने रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए छात्राओं को शुभकामनाएं दी। मेहंदी प्रतियोगिता परिणाम में प्रथम ममता बहादुर सिंह,द्वितीय सीमा रामप्रसाद तथा अंजली गोपाल बंजारा,तृतीय स्थान पर रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मधु ओम प्रकाश एवं नंदिनी भवानी शंकर,द्वितीय स्थान पर ममता बहादुर सिंह, तृतीय स्थान पर कुम कुम, पुष्पा ,मुस्कान,अंजलि रही।