नीमच : जिला पंचायत की बैठक 8 सितम्बर को
नीमच। जिला पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक 8 सितम्बर को प्रात:11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। बैठक में शिक्षा, खाद्य, प्रधानमंत्री सडक, कृषि, आदिम जाति कल्याण, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओ और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने जिला पंचायत के सभी सदस्यों और जिला अधिकारियों से इस बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया है।