मन्दसौर : इस्कान द्वारा 7 को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा
मन्दसौर । हरे कृष्णा संघ (इस्कान उज्जैन) के द्वारा हरे कृष्णा इंस्टीट्यूट, खाटू श्याम मंदिर के सामने, मंदसौर में 7 सितम्बर, गुरूवार को जन्माष्टमी महामहोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उक्त जानकारी देते हुए हरे कृष्णा संघ के धीरज पोरवाल ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन प्रात: 7 बजे मंगला आरती, तुलसी आरती, गुरू पूजा, प्रात: 9 बजे श्रीमद् भागवतम क्लास, सायं 5.30 बजे रंगोली, चित्रकला, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, सायं 7 बजे तुलसी एवं गौर आरती इस्कॉन के प्रसिद्ध नृत्य एवं कीर्तन, रात्रि 8 बजे लड्डू गोपाल श्रृंगार प्रतियोगिता, 9 बजे पुस्कार वितरण, 10 बजे महाभिषेक तथा रात्रि 12 बजे महाआरती एवं 56 भोग का आयोजन होगा। महाभिषेक में केवल 100 जोड़े भाग सकेंगे।