मन्दसौर : तीन आदतन अपराधी जिलाबदर
मन्दसौर । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत तीन आदतन अपराधी शेरू पिता सिकन्दर मेवाती निवासी ग्राम सोनगरी थाना दलौदा, ओमसिंह पिता विजयसिंह सौ. राजपुत निवासी सालरिया थाना सीतामऊ एवं विकास पिता बंकट हप्पा निवासी कल्पना नगर अभिनंदन थाना शहर कोतवाली जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।