पत्नी ने पति को, भाभी ने देवर को बांधा रक्षा सूत्र
उज्जैन । भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा एवं सिंधु जागृत समाज के संयुक्त तत्वाधान में श्री अलख मेहर धाम में समाज के संत श्री आत्मदासजी की अध्यक्षता में रक्षासूत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पत्नी ने अपने पति को, भाभी ने देवर को रक्षा सूत्र बांधा एवं एक दूसरे की रक्षा का वचन दिया।
मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रक्षा सूत्र कार्यक्रम अलख मेहर धाम संत नगर में पारिवारिक माहौल में मनाया गया। संत आतम दास महाराजजी द्वारा सर्वप्रथम विश्व शांति के लिए अरदास की गई एवं भगवान झूलेलाल का पलव पहना गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब ठाकुर ने कहा कि इस अनूठे कार्यक्रम को देखकर प्रसन्नता हुई, ऐसे कार्यक्रम पूरे देश में होना चाहिए। संचालन डॉ मीना वाधवानी ने किया। कार्यक्रम में विशेष तौर पर भारतीय सिंधु सभा के अध्यक्ष रमेश गजरानी, सचिव महेश गंगवानी, डॉ मीना वाधवानी एवं स्वाती गजरानी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी तीरथ दास रामलानी, सिंधु जागृत समाज के अध्यक्ष दौलत खेमचंदानी, सचिव गोपाल बलवानी, प्रताप रोहरा, रमेश समदानी, किशोर मुलानी, महिला शाखा की अध्यक्ष मीना वाधवानी, सचिव स्वाति गजरानी, दीपक रिंकू बेलानी, होतचंद सेठिया, वीर कुमार ममनानी, पुरुषोत्तम राय सिंघानी, जीतू सेठिया, विजय भागचंदानी तथा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।