उन्हेल : अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में किसान कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

उन्हेल ।  सोमवार को उन्हेल एवं उसके आसपास के किसानों एवं कांग्रेसजनों ने किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मेहफूज अली एवं सरपँच प्रतिनिधि जीवन मालवीय के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से यह बताया गया कि प्रदेश सहित उज्जैन जिला एवं साथ ही उन्हेल में भी वर्तमान समय में अपर्याप्त वर्षा व सुखे के कारण किसानों के द्वारा बोई गई सोयाबीन व अन्य फसलें वर्षा के अभाव में सुख रही है जिनको सिंचाई करना अब अत्यंत आवश्यक हो गया है। ऐसे समय में किसानों को लगातार विद्युत कटोति का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण अन्नदाता किसान फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहे है एवं उनकी फसलें सिंचाई के अभाव में नष्ट हो रही है। अभी वर्तमान में किसानों को सिंचाई के लिए मात्र 7 घंटे ही विद्युत प्रदान किया जा रहा है। ज्ञापन के पूर्व कांग्रेसजनो एवं किसानों ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ज्ञापन में किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मेहफूज अली , सरपंच प्रतिनिधि जीवन मालवीय के अलावा बाबुलाल , तूफान सिंह , पुरालाल , रियाज खान , फरदीन खान , अमर सिंह , नदीम बेग , सरफराज खान , शादाब खान , भगवान सिंह , सोहेल , आलिम , शंकरसिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन सरपंच प्रतिनिधि जीवन मालवीय ने किया।