टोंक खुर्द जमोनिया में मनाई दिवंगत पत्रकार हरिओम जैन की प्रथम पुण्यतिथि
टोंक खुर्द । दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार हरिओम जैन की प्रथम पुण्य तिथि रविवार को उनके ग्रह गांव जमोनिया में मनाई गई।कार्यक्रम में वक्ताओ ने स्व हरिओम जैन के जीवन से संबंधित घटनाओं और संस्मरणो को याद करते उनके आदर्शों और विचारों को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।इस दौरान स्व जैन को श्रद्धांजलि देते हुए सुमेर सिंह यादव ने कहा कि पत्रकारिता करते हुए हरिओम जी ने नाम अर्जित करने के साथ साथ जन हित के तमाम काम किये सबसे खास बात यह रही की उन्होंने कभी भी कलम की ताकत को कमजोर नहीं होने दिया और अपने जीवन काल में पत्रकारिता के नये धर्म की स्थापना कर एक नया कीर्तिमान बनाया। यह धर्म समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जोड़कर रखना बताया।संजय गुर्जर ने कहा कि स्वर्गीय जैन साहब सदैव संघर्षों के साथ आगे बढ़े है। उनका संघर्ष ही हम सभी के लिए एक प्रेरणा है।उनकी कमी सदैव खलती रही और आगे भी उनकी कमी बनी रहेगी।रानू कुशवाह ने कहा कि जैन साहब मेरे गुरु थे उन्होंने समाज में एक अलख जगाने के लिए पत्रकारिता को अपने जीवन उतारा। वे लम्बे समय तक पत्रकारिता करते हुए अपनी लेखनी से सामाज की आवाज को उठाते रहे और जीवन की कठिनाईयों से वे कभी घबराए नही।