रुनिजा : सत्यवीर तेजाजी कला मण्डल द्वारा 2 दिवसीय तेजाजी के नाटक का मंचन
रुनिजा । मालवा क्षेत्र की प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय राजू सेठ की श्री सत्यवीर तेजाजी कला मंडल की मस्त पार्टी के द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर पीपल चौक चौराहा गजनी खेड़ी पर दो दिवसीय से श्री सत्यवीर तेजाजी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया गया। उक्त नाटक को देखने के लिए गजनी खेड़ी के अलावा आसपास के ग्रामो से आये सैकड़ो की संख्या में उपस्थित दर्शकों की आंखें उस समय नम हो गई जब सत्यवीर तेजाजी और उनकी बहन राजल के मिलन का चित्रण राजू सेठ तेजाजी एवं सोनू ने बहन राजल की भूमिका में ऐसा मार्मिक दृश्य प्रस्तुत किया कि वहां उपस्थित हर दर्शक की आंखें नम हो गई और भाई बहन के इस प्यार को देखकर सब भाव विभोर हो गए।