गोपाल मंदिर बिछड़ौद में आज मनाई जाएगी जन्माष्टमी
बिछड़ौद । नगर में स्थित गोपाल मंदिर में आज जन्माष्टमी मनाई जाएगी। सुबह शुभ मुहूर्त में श्री गोपाल सोनी, मनीष सोनी द्वारा अभिषेक और उसके उपरांत स्वर्ण मुकुट से राधा कृष्ण जी का श्रृंगार होगा। दर्शनार्थियों के लिए फरियाल का आयोजन भी रखा गया है। मंदिर में तीन दिन पूर्व ही भव्य सज्जा एवं विद्युत रोशनी सजावट की गई है। आज रात्रि को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछड़ौद में बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे बच्चों को ‘चुन्नीलाल पटेल’ मेधावी सम्मान एवं क्षेत्र के सैनिकों को ‘रूपचंद पटेल- घनश्याम पटेल’ शौर्य सम्मान प्रदान किया जाएगा।