सुसनेर : कांग्रेस पार्टी आज रेली निकालकर ज्ञापन सोपेगी
सुसनेर । सोयाबीन की फसल अवर्शा के चलते खराब हो जाने के कारण कांग्रेस पार्टी के आव्हान पर सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सुसनेर, सोयत, नलखेडा, बड़ागाव सहीत इनके लगने वाले समस्त गा्रमों के किसानों के द्वारा कांग्रेस नेता भेरूसिंह परिहार के नेत्रत्व मे मोडी चोराहा से स्थित काग्रेस कार्यालय से प्रात: काल 11 बजे रेली निकाली जावेगी जो मुख्य मार्ग से होते हुऐ विश्राम गृह पर पहुंचेगी जहा पर प्रदेश सरकार से विधानसभा में निवासरत समस्त किसानो को बगेर सर्वे के मुआवजा तथा बीमा राशि दिये जाने की मांग को लेकर राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।