टोंक खुर्द : खराब हुई सोयाबीन की फसल का खेतों में जाकर विधायक वर्मा ने किया निरीक्षण
टोंक खुर्द । सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में बारिश नहीं होने से किसानों की सोयाबीन की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। सोयाबीन, उड़द, मक्का समेत अन्य फसलों में क्षति पहुंची और फसल नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई।
नुकसानी फसलों का जायजा लेने विधायक सज्जन सिंह वर्मा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में किसानों के खेतों पर पहुंचे और विधायक ने बारिश नहीं होने से किसानों के खेतों में लगी फसलों की बर्बादी देखी और किसानों से चर्चा कर नुकसानी का जायजा लिया। विधायक सज्जन वर्मा ने कहा कि सरकार किसानों की फसल के हुए नुकसान की भरपाई करे, फसल बीमा एवं राहत राशि मिलाकर किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार किसानों की मदद कर किसान हितैषी होने का परिचय दे। उन्होंने कहा कि इस समय किसान संकट की घड़ी में है, ऐसी स्थिति में मैंने तय किया कि मैं किसानों के बीच में जाऊँगा और उनकी हर समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। इस मामले को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने शासन को 2 सितम्बर को पत्र लिखकर सोनकच्छ विधानसभा एवं सम्पूर्ण मालवा क्षेत्र में अल्प वर्षा से खराब हो रही फसलों का शीघ्र सर्वे करवा कर किसानों को राहत राशि एवं बीमा राशि स्वीकृत करे।