शुजालपुर : बेटी के घर जाने के लिए निकले वृद्ध का शव रेलवे पटरी के समीप मिला घटना स्थल से पुलिस को जहरीला पदार्थ भी मिला
शुजालपुर । राजगढ़ जिले के 70 वर्षीय वृद्ध का शव नेवज नदी पर बने रेलवे पुल के समीप मिला। वृद्ध घर से अपनी बेटी के ससुराल जाने के लिए निकला था। पुलिस को घटना स्थल से सल्फास की डब्बी व जहरीले पदार्थ का पाउच भी मिला।
मिली जानकारी अनुसार महूघाट के चौकीदार ने पुलिस थाना मंडी को सूचना दी कि शुजालपुर मोहम्मद खेड़ा रेलवे स्टेशन के मध्य नेवज नदी के पूल के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखा। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम किया। मृतक की शिनाख्त मेहताब पिता नवलसिंह जाटव 70 वर्ष निवासी नाली थाना तलेन जिला राजगढ़ के रूप में हुई। पुलिस को प्रारंभिक जानकारी में परिजनों ने बताया कि मेहताबसिंह नाली गांव से अपनी बेटी के ससुराल जो कि भ्याना में है वहां जाने के लिए निकला था। पुलिस मामले में आगे जाँच कर रही है।
मृतक के शव का परीक्षण सिविल अस्पताल सिटी में करवाते हुए शव का परिजनों को सौपा गया।