बड़नगर : फसल का सर्वे और सूखा घोषित करने की मांग का ज्ञापन सौंपा
बड़नगर । उज्जैन जिले में किसानों की फसल का तत्काल सर्वे करवाकर बीमा राशि प्रदान करने एवं सूखा घोषित करने की मांग को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी शिवानी तरेटिया को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में उज्जैन जिले में बरसात कम हुई है इस कारण किसानों की सोयाबीन की फसल खराब हो रही है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। सर्वे टीम बनाकर तत्काल उज्जैन जिले में फसलों का सर्वे कराया जाए और किसानों को उनकी फसल की उचित बीमा राशि प्रदान की जावे। ज्ञापन देने वालों में दशरथसिंह पंड्या एडवोकेट, कुलदीपसिंह राठौड़, शंकर लाल यादव, जयप्रकाश त्रिवेदी, अंतिम पाटीदार, पर्वतसिंह ठाकुर, सुनील परमार शिवराज पंड्या, सचिन शर्मा, अंकित चौहान, नवीन पांडे आदि उपस्थित थे।