उन्हेल : टारगेट एकेडमी उन्हेल के विद्यार्थी अरविंद का भव्य स्वागत
उन्हेल । उन्हेल शहर के ग्राम नवादा निवासी अरविंद डाबी पिता तेजाराम डाबी ने अग्निवीर आर्मी भर्ती की तैयारी टारगेट एकेडमी उन्हेल से विगत 2 वर्षो से करने के बाद सिलेक्शन आर्मी एयर डिफेंस रेजीमेंट में हुआ और ट्रेनिंग के दौरान क्रॉस कंट्री रनिंग में प्रथम गोल्ड मेडल भी हासिल किया और ट्रेनिंग पूरी कर प्रथम नगर आगमन पर टारगेट एकेडमी उन्हेल के संचालक आदर्श सोलंकी ने थाना प्रभारी कृष्णलाल चंदवानी के मुख्य आतिथ्य में बृजेश मार्केट में एकेडमी पर अरविंद का स्वागत कर देश भक्ति गीत के साथ भव्य चल समारोह आयोजित किया। जिसमें शहर के मुख्य मार्गों पर समस्त ग्राम नवादा और उन्हेल के नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक, जनप्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे…