खाचरौद : एनएसयूआई ने छात्रों की समस्याओं का दिया ज्ञापन
खाचरौद । शासकीय विक्रम महाविद्यालय के एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर के बहार 10 बजे से 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद कॉलेज का घेराव कर एक ज्ञापन आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के नाम प्राचार्य प्रदीप राव को एक ज्ञापन 12 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया। ज्ञापन देने वाले छात्र नेता अरुण चिनू पाटीदार, अनिल बैरागी, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहरुख खान, तनिष्क छाजेड़, रवि मुकाती, मुकुल कीर, राजवीर गुर्जर जितेन्द्र पाटीदार, हर्षित पाटीदार अमन मकवाना, अर्जुन प्रजापत, जयंत सोनी, जयदीप चौधरी, बबलू शर्मा, संदीप चौधरी, नीलेश पाटीदार, मोहित बैरागी एवं छात्र-छात्राएं महाविद्यालय खाचरौद में उपस्थित थे।