शुजालपुर : दो माह से चल रही अखंड रामायण पाठ का समापन
शुजालपुर । शहर की प्रेमनगर कॉलोनी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, बाबा आशुतोष महादेव धाम में श्रावण मास में दो माह से चल रही अखंड रामायण पाठ का समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। पारायण समिति के संयोजक राम परमार ने बताया कि श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर पर श्रावण मास में बाबा आशुतोष महादेव की स्थापना के साथ ही दो माह से धार्मिक आयोजन, अभिषेक, भजन एवं अखंड रामायण पाठ का आयोजन चल रहा था। समापन के अवसर पर हवन, पूर्णाहुति, छप्पन भोग, सत्यनारायण भगवाना की कथा एवं महाआरती का आयोजन किया गया। साथ ही अच्छी वर्षा एवं विश्व कल्याण की मंगल कामना की गई। पारायण मंडली का शिक्षक संतोष कुमार जोशी एवं कुलदीप सक्सेना द्वारा स्वागत किया गया।