शुजालपुर : संभाग स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में चयन
शुजालपुर । शासकीय पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शुजालपुर मंडी की छात्राओं का संभाग स्तरीय रग्बी टूर्नामेंट में चयन हुआ। खेल शिक्षक आशीष सांखला ने बताया कि खिलाड़ी नेहा मेवाड़ा, दीप कुंवर, मनीषा, प्रीतिका चयन हुआ। चयनित खिलाड़ियों को प्राचार्य अल्पना राणा व विद्यालय स्टॉफ ने बधाई देते हुए अग्रिम प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।