शिक्षक दिवस पर शिक्षकों का सम्मान किया
खाचरौद । शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय विक्रम महाविद्यालय खाचरौद में नपा के स्वच्छता समिति के सभापति नारायण मंडावलिया के नेतृत्व में एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य एवं प्राध्यापक का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर युवा नेता अरुण चीनू पाटीदार, अमन मकवाना, मुकुल कीर, मुकेश मंडावलिया, रवि वरवनिया, नारायण मेहता, अशोक संगीतला आदि उपस्थित थे।