इंदौर में छात्रों का पैदल मार्च, अर्धनग्न हो कर रहे थे प्रदर्शन, पुलिस ने रोका

इंदौर। एग्री अंकुरण वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले कृषि विभाग के बैकलॉग पदों को भरे जाने की मांग को लेकर छात्रों ने रैली निकाली। इस बीच छात्र अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें कपड़ा उतार कर प्रदर्शन करने से रोका। पुलिस अधिकारियों का कहना था कि अर्धनग्न प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है, इसलिए आप कपड़े पहन लें। छात्रों ने पुलिस के समझाने पर कपड़े पहने।
बता दें हाल ही में 21 एवं 22 जुलाई को आयोजित कृषि विभाग की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की परीक्षा में बैकलॉग पदों को जोड़ने की मांग में यह रैली निकाली जा रही है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा खुले मंच से 1 लाख पदों पर भर्ती करने का लगातार ऐलान किया जाता है लेकिन बैकलॉग पदों को लेकर खुले तौर पर धांधली की जा रही है। मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा सिर्फ युवाओं और जनता को ठगने के लिए है। यह आशीर्वाद यात्रा जब आदिवासी बेल्ट झाबुआ अलीराजपुर क्षेत्र में पहुंचेगी तो वहां पर आदिवासी युवाओं द्वारा खुलकर विरोध किया।

You may have missed