खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 विजेता को 31 हजार रु. पुरस्कार राशि
उज्जैन । खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलो इण्डिया यूथ गेम्स की तर्ज पर खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का आयोजन चार चरणों ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया जा रहा है। प्रदेश में प्रचलित 18 खेलों एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, मल्लखंब, तैराकी, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, टेबल टेनिस, योगासन, व्हॉलीबॉल, टेनिस एवं शतरंज की प्रतियोगिता जिला/संभाग स्तर पर आयोजित की जायेगी। छह खेल ताईक्वांडो, फैंसिग, रोईंग, क्याकिंग-कैनोईंग, शूटिंग एवं आर्चरी की प्रतियोगिता सीधे राज्य स्तर पर आयोजित की जायेगी। खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 में 18 वर्ष से कम आयु (31 दिसम्बर 2023 की स्थिति में) के बालक एवं बालिका खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगें।
• ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा – 12 से 14 सितम्बर, 2023 के मध्य
• जिला स्तरीय आयोजन – 16 से 18 सितम्बर, 2023 के मध्य
• संभाग स्तरीय आयोजन – 20 से 23 सितम्बर, 2023 के मध्य
• राज्य स्तरीय आयोजन – 24 से 28 सितम्बर, 2023 तक उज्जैन में
मल्लखंब एवं योगासन खेलों का आयोजन
विकासखण्ड स्तर पर चयन स्पर्धा (सिलेक्शन ट्रायल) के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन जिले के लिये किया जायेगा। जिला स्तर पर चयन स्पर्धा (सिलेक्शन ट्रायल) के द्वारा खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिये किया जायेगा। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 18 खेलों में दलीय/व्यक्तिगत खेल की विधा में विजेता दल/खिलाडी राज्य स्तर पर भाग ले सकेंगें।
राज्य स्तर पर दलीय एवं व्यक्तिगत खेल के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को पृथक-पृथक प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपये, द्वितीय 21 हजार, तृतीय 11 हजार एवं चतुर्थ पुरस्कार 11 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा। प्रत्येक खेल में बालक एवं बालिका खिलाड़ी को बेस्ट पुरूष एथलीट एवं बेस्ट महिला एथलीट से सम्मानित किया जायेगा।
प्रतियोगिता पंजीयन के लिये खिलाड़ियों को पंजीयन फॉर्म मय पासपोर्ट फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र एवं मध्य प्रदेश के मूल निवासी प्रमाण-पत्र विकासखण्ड आयोजन प्रभारियों को जमा कराना होंगें।
क्र. विकासखण्ड का नाम आयोजन प्रभारी का नाम प्रभारी मोबाईल नम्बर
01 खाचरौद सपना कछवाय 8770455965
02 महिदपुर रागिनी टांक 7909509378
03 तराना शानू मकवाना 8964095167
04 घट्टिया बलवीर सिंह पंवार 6263677713
05 उज्जैन नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव 8319840024
06 बडनगर नंदकिशोर खटोलिया 9826205127