ब्रह्मास्त्र उज्जैन। उज्जैन से 9 किलो मीटर दूर बड़नगर रोड धरमबडला पर 25 बीघा भूमि पर 15करोड़ की लागत से आकार ले रहे अभ्युदयपुरम जैन गुरुकुल व 45 जिनालय कल्याण मंदिर परिसर में नवनिर्मितभोजनशाला, धर्मशाला व स्टाफ क्वार्टर्स का उद्घाटन हुवा।
गुरुकुल के संस्थापक मालव मार्तंड आचार्य श्री मुक्ति सागर सूरी की निश्रा में हुए कार्यक्रम में नए मंदिर की प्रतिष्ठा का मुहूर्त 4 फरवरी 2023 घोषित हुआ।कार्यक्रम के दौरान मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाली 45 पार्श्वनाथप्रभु व अन्य अधिष्टायक देव की संगमरमर की प्रतिमाएं दर्शनार्थ रखी गई।कार्यक्रम को कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गेहलोत ने वर्चुअल रुप से संबोधित किया।
भोजनशाला उद्घाटन पुखराज मेहता गोतमपुरा, धर्मशाला का पारस भण्डारी सीतामऊ, स्टाफ क्वार्टर का उत्तमकरण संचेती एवं जीवराज प्रकाश जैन बेंगलुरू ने किया।अतिथि उज्जैन केसांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन उपस्थित रहे।गुरुकुल ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी अशोक भंडारी एवं मीडिया प्रमुख डॉ. राहुल कटारिया ने बताया 10 वर्ष पूर्व आचार्य श्री मुक्ति सागर सूरी ने बड़नगर रोड क्षेत्र में नवीन तीर्थ व बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करने के लिए इसकी परिकल्पना की थी, जो आगामी वर्षों मेंसाकार होने वाली है।
14 वर्ष कीरिदम 14 फरवरी को संसारछोड़लेगी दीक्षा
उज्जैन के महिदपुर की 14 वर्ष की बालिका रिदम कोचर सांसारिक सुखों का त्याग कर जैन दीक्षा ग्रहण करेगी। गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान आचार्य श्री ने दीक्षा के लिए 14 फरवरी 2022 का मुहूर्त प्रदान किया। जयकारों के बीच दीक्षार्थी रिदम ने परिसर में प्रवेश किया ।