जन्माष्टमी पर भुट्टे व नींबू से सजा उज्जैन का सांदीपनि आश्रम
– भगवान की शिक्षा स्थली पर रात 12 बजे मना कृष्ण जन्म उत्सव, आज पालने के दर्शन होंगे
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन में मंगलनाथ मार्ग पर स्थित भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा स्थली के रूप में प्रसिद्ध सांदीपनि आश्रम में बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर में भुट्टे व नींबू से शृंगार किया गया।
मंदिर के मुख्य पुजारी पं. रूपम व्यास ने बताया रात 11 बजे भगवान का पंचामृत से अभिषेक, पूजन किया गया। इसके पश्चात रात 12 बजे भगवान की जन्म हुई। देरशाम से रात तक आश्रम में दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। गुरुवार की सुबह से यहां नंद महोत्सव की झांक सजाई जाएगी और कान्हा को पालने में झुलाया जाएगा व दिनभर पंजेरी का प्रसाद वितरण होगा। मंदिर परिसर में स्थित भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा की पाठशाला को भुट्टे, नींबू एवं मधुमालती के पत्तों से श्रृंगारित किया गया जो देखते ही बन रहा था। वहीं भगवान को शृंगार में रेशमी, मखमली वस्त्र धारण कराए गए तो कई प्रकार के फल, मिठाई, माखन-मिश्री आदि का भोग लगाया गया।
महाकाल मंदिर के नैवेद्य कक्ष
में लड्डू गोपाल की आरती
महाकाल मंदिर में बुधवार को जन्माष्टमी पर शाम संध्या आरती के पूर्व नैवेद्य कक्ष में विराजित श्री लड्डू गोपाल जी की प्रतिमा का अभिषेक-पूजन कर आरती की गई व पंजेरी, माखन-मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद बांटा गया।
इस्कॉन और वैष्णव मंदिरों में
आज जन्माष्टमी, दिनभर दर्शन
भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर सहित नगर के प्रमुख वैष्णव मंदिरों में वैष्णव मत अनुसार जन्माष्टमी का पर्व कल गुरुवार को मनाया जाएगा। यहां दिनभर दर्शन होंगे व रात 12 बजे जन्म आरती की जाएगी।
–