स्टालिन के बयान पर पं. प्रदीप मिश्रा बोले- सनातन को डेंगू, मलेरिया कहने वाले इनकी ही औलादें
छिंदवाड़ा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ‘ये उनके माता-पिता से पूछा जाए कि वे सनातनी नहीं थे। उनके दादा-परदादा सनातनी नहीं थे। अगर सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना कहते हैं तो वे भी कोरोना और डेंगू की औलादें कहलाएंगी।’
पं. प्रदीप मिश्रा इन दिनों छिंदवाड़ा में हैं। वे यहां 5 से 9 सितंबर तक 16 सोमवार के महत्व पर कथा कह रहे हैं। कथा के आयोजक छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ हैं।