जुए में पति 2 लाख हारा, पैसे के बदले पत्नी को सौंपा, कहा- जुआरी को खुश कर दो
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक जुए में अपने दोस्त से दो लाख रुपए हार गया। युवक के पास उस समय पैसे नहीं थे, जबकि उसका दोस्त तुरंत पैसा देने का दबाव बना रहा था। युवक ने अपने दोस्त को एक आॅफर दिया, जिस पर वह तुरंत राजी हो गया। दरअसल, युवक ने कहा कि तुम पैसे के बदले मेरी बीबी के साथ एक रात सो लो, वो तुम्हें खुश कर देगी। वह अपने दोस्त को लेकर बीबी के कमरे में गया और कहा कि मैं जुए में दो लाख रुपए हार गया हूं। तुम इसे खुश कर दो तो यह पैसे माफ कर देगा।
बता दें कि मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उसका पति जुए में दो लाख रुपए हार गया था। पति के पास उस समय पैसे नहीं थे तो उसने अपने जुआरी दोस्त को खुश करने के लिए मेरे सामने पेश कर दिया। जब उसका दोस्त रात में मेरे कमरे में पहुंचा तो पति ने कहा कि मैं जुए में दो लाख रुपए हार गया हूं। अगर आज रात तुम इसे खुश कर दोगी तो ये पैसे माफ कर देगा। पति की यह बात सुन वह हैरान रह गई।