बड़वानी : 24 घण्टे में सर्वाधिक वर्षा हुई वरला में
बड़वानी । पिछले 24 घण्टों में सर्वाधित 75.2 मिलीमीटर वर्षा वरला में दर्ज हुई है। इस दौरान जिले में औसत रूप से 40.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है। विगत 24 घण्टे के दौरान जिले के 10 वषार्मापी केन्द्रों में से बड़वानी में 45.0 मिलीमीटर, पाटी में 51.0 मिलीमीटर, अंजड में 36.2 मिलीमीटर, ठीकरी में 36.0 मिलीमीटर, राजपुर में 37.0 मिलीमीटर, सेंधवा में 38.0 मिलीमीटर, चाचरियापाटी में 19.0 मिलीमीटर, वरला में 75.2 मिलीमीटर, पानसेमल में 34.4 मिलीमीटर, निवाली में 28.0 मिलीमीटर वर्षा हुई है।