शाही सवारी में रात 10.30 तक पालकी मंदिर के अंदर होगीकलेक्टर ने व्यवस्थाओं को लेकर ली बैठक

उज्जैन ।  शाही सवारी में भगवान महाकाल की पालकी रात 10:30 बजे तक किसी भी हालत में मंदिर के अंदर पहुंचने की जिम्मेदारी अफसर को दी गई है।
यह बात कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शाही सवारी की व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को हुई बैठक में बताई। पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी मौजूद रहे। पॉवर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से शाही सवारी के मार्ग, क्रम, सवारी में शामिल होने वाली भजन मण्डली, स्थापित किये जाने वाले स्वागत मंच तथा बैण्ड की जानकारी भी विस्तार से दी गई।।छोटे बच्चों को सजावटी पालकी लेकर न आने दे, पन्नी न उड़ाए
बैठक में सुझाव आया कि शाही सवारी में छोटे बच्चों को प्रतीकात्मक स्वरूप पालकी लेकर न आने दे। सवारी के दौरान भगवान की पालकी पर पुष्पवर्षा की जाये, परन्तु आर्टिफिशियल कागज और पॉलीथीन के रंग-बिरंगे फूलों को उड़ाने से रोका जाये। कलेक्टर ने कहा इसे रोका जाएगा। पालकी के आसपास दो लेयर में होगा रस्सा, स्वागत मंच चेक करें
दिन में 35 और रात में 24 डिग्री से अधिक हो चुके तापमान का असर अब आमजन के स्वास्थ्य पर पढ़ता दिखाई देने लगा है। जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है। बच्चों में सर्दी-जुखाम के साथ बुखार का वायरल फैल रहा है। युवा और बुजुर्गो में थकान-बुखार के लक्षण देखे जा रहे है। जिला अस्पताल के डॉक्टर जितेन्द्र शर्मा के अनुसार ऐसे मौसम में वायरल काफी तेजी के साथ फैलता है। जिसके चलते समय पर डॉक्टरी सलाह के साथ उपचार की शुरूआत कर देनी चाहिये। आम लोगों का शरीर एकदम से बढ़Þने वाले तापमान में नहीं ढल पाता है। जिसके चलते स्वास्थ्य पर असर पढ़ता है।