लोक अदालत में कई पक्ष लाभन्वित हुए
उज्जैन । लोक अदालत में 4 साल से पृथक निवासरत का घर बसा, तनु निवासी ग्राम नीलकंठ का विवाह आकाश निवासी छोटी कन्नड़, धार के साथ 29 अप्रैल 2017 को हुआ था, पारिवारिक विवाद के कारण से तनु अपने पति से 2 नवंबर 2019 से पृथक निवासरत थी लोक अदालत में दोनों के प्रकरण का निराकरण श्री विवेक गुप्ता जी के न्यायालय में समझौते के आधार पर सम्पन्न हुआ, तनु का पक्ष ठा.हरदयालसिंह एडव्होकेट ने रखा। इसी प्रकार से उज्जैन परस्पर सहकारी बैंक के 64 प्रकरणों में लगभग 11 करोड रुपए की राशि जमा हुई और आपसी समझौते से प्रकरण का निराकरण हुआ। हिना ने विनायक के विरुद्ध वसूली का प्रकरण लगा रखा था जो लोक अदालत में आपसी सहमति के आधार पर निराकरण हुआ, इसी प्रकार से लालसिंह ने विरुद्ध गोपालसिंह के विरुद्ध ढाई लाख का परक्राम्य लिखित अधिनियम का प्रकरण विचरण था, जो लोग अदालत में आपसी समझाईश के आधार पर समझौते के आधार पर निराकृत हुआ।