स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 लागू ना होने पर हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारियों ने दर्ज कराया विरोध

उज्जैन ।  हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल उज्जैन ने नेशनल हॉकर फेडरेशन के नेतृत्व मे स्ट्रीट वेंडर एक्ट 2014 लागू ना होने पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। इसके साथ ही निगरानी समिति बनाने, टाऊन वेडिंग कमेटी बनाने, रूद्रसागर से हटाये गये स्ट्रीट वेंडर को अनुमति देने की मांग की। साथ ही मांग की कि 40 वर्षों पुराने बाजार को प्राकृतिक बाजार घोषित किया जाए, रुद्र सागर क्षेत्र में हॉकर जोन बनाया जाए, टाउन वेंडिंग कमेटी में इलेक्शन कराया जाए, स्ट्रीट वेंडरों के पथ विक्रेता प्रमाण पत्रों पर लैंडमार्क सही किया जाने की मांग की। साथ ही दिल्ली में हरि शंकर सिंह सुरजीत भवन में जी 20 सम्मेलन नहीं होने दिया जाने पर कड़ा विरोध जताया है। हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल उज्जैन के जिला महामंत्री रविंद्र कार्तिक ने बताया कि इस विरोध आयोजन में जिला अध्यक्ष संजयसिंह चौहान ने पर्यावरण बढ़ाने सहित इन विषयों का विरोध किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कालूराम चौहान, जिला उपाध्यक्ष विजय जोशी, जिला कोषाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान, सुमित्रा सिंह चौहान, माया बाई, मांगी बाई, ममता बाई, सुगन बाई, अलका जोशी, संतोष बाई, हीराबाई, धर्मेंद्र चौहान, अशोक सिसोदिया, सुरेश माली, हेमंत जैन, मोनू जैन, अंकित चौधरी, योगेश चौधरी, नारायण सिंह, गोपाल जोशी, सतीश मौर्य आदि सदस्य ने विरोध किया एवं अपनी उपस्थिति दर्ज की।