नीमच : हाईवे पर 6 ट्रकों व पीकअप में ले जा रहे 96 गौवंश को कराया मुक्तगोरक्षा दल व पुलिस नयागांव द्वारा 13 गौ तस्कर गिरफ्तार
नीमच । मध्य-प्रदेश शासन द्वारा गौवंश तस्करों मादक पदार्थ तस्करों, सक्रिय संगठित गिरोह, गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं, असामाजिक तत्वों के विरूद्व अभियान चलाया जाकर उनकी धरपकड़ संबंधी निर्देश दिये गये है।पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद विमलेश उईके तथा थाना प्रभारी जावद दीपक मंडलोई के मार्गदर्शन तथा पुलिस चैकी नयागॉंव सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 7 सितम्बर को गौरक्षा दल की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड नयागांव पर घेराबंदी कर अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर गिरोह के 13 सदस्यों को गिरफ्तार कर 6 ट्रक व 2 पीकअप वाहन में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा गौवंश कुल 96 बैलो को मुक्त कराने में सफलता प्राप्त की गई है।
दिनांक 7 सितम्बर को गौरंक्षा दल की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए रेल्वे फाटक हाईवे फोरलेन रोड नयागांव पर घेराबंदी 6 ट्रक व 2 पीकअप वाहन में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा गौवंश कुल 96 बैलो को मय वाहनो के जप्त किया जाकर 13 गौवंश तस्करों 1. ट्रक चालक संतकुमार पिता सोहनलाल जाति मेघवाल उम्र 35 साल निवासी बुगाला तहसील नवलगढ थाना गुडडा गोरजी जिला झुनझुन राजस्थान व 2. क्लिनर इमरान पिता गणी जाति शेख उम्र 24 साल निवासी आंन्वा तहसील भोकरदन थाना पारद जिला जालना महाराष्ट 3.ट्रक चालक भुरारात पिता बिरदाराम जाति मेघवाल उम्र 29 साल निवासी बस्ती का बांस रेण थाना मेडतारोड जिला नागौर राजस्थान 4 क्लिनंर दिलीप पिता अकीम खान जाति मिरासी उम्र 30 साल निवासी मेडतासिंटी जिला नागौर राजस्थान 5. चालक याकुब पिता मोहम्मद फारूक जाति सययद मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मुस्तफा मस्जिद के पास बिकानेर राजस्थान 6.क्लिनर अजित सिंह पिता सुमेर सिंह जाति राजपुत उम्र 22 साल निवासी ग्राम ददवाडा तहसील मेडता जिला नागौर राजस्थान 7. चालक मनफुल पिता हसन उम्र 35 साल जाति सययद मुसलमान निवासी तेलीयो का बास रूड जिला नागौर राजस्थान 8 क्लिनर ने अपना नाम शाकिर पिता गफफुर खान उम्र 26 निवासी लवारी तहसील पिपाड जिला जोधपुर 9. चालक मुस्ताक पिता हाजी गफफार जाति सययद मुसलमान उम्र 42 साल निवासी तेलीयो का बास रूड जिला नागोर राजस्थान 10. चालक मोहम्मद अली पिता हनीफ जाति सययद मुसलमान उम्र 23 साल निवासी ग्राम तेलीयो का बास रूण जिला नागोर राजस्थान 11. क्लिीनर ने अपना नाम फयाज पिता हनीफ उम्र 21 साल निवासी ग्राम तेलीयो का बास रूड जिला नागोर राजस्थान 12. चालक अभिजीत पिता सुभाष जाति सुथार उम्र 22 साल निवासी ग्राम बहिरगांव तहसील कन्नड जिला ओरगाबाद महाराष्ट्र 13. चालक दिनेश पिता विष्णुलाल जाति परिहार उम्र 21 साल निवासी ग्राम सितामऊ फाटक लाभ मुनी हास्पिटल के पास मंदसौर के विरूद्व थाना जावद पर अपराध कायम कर के विवेचना में लिया गया अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी नयागांव सउनि रामपालसिंह चौकी, प्रआर रामधनी यादव, आर धर्मेन्द्र सिंह, आर बलराम पाटीदार, आर पप्पुलाल मेघवाल , आर तेजसिंह, सैनिक मनोहर सिंह, प्रआर चालक सुरेन्द्र सिंह व गौरक्षा दल के सेवक विक्रम सिंह सोनगरा अंकित जोशी, दिलीप सिंह ,कपिल खटीक , कमल साहु ,गणपत मेघवाल ,चेतन ठाकुर, टीकम सिंह, छगन गुर्जर, विनोद धनगर, सचिन नागदा की विशेष भुमिका रही।