बड़वानी : सिकलसेल की जांच एवं परामर्श हेतु शिविर का हुआ आयोजन
बड़वानी । सुशीला देवी उमराव सिंह पटेल सेवा संस्थान खरगोन बड़वानी के द्वारा निशुल्क सिकल सेल की जांच एवं परामर्श हेतु शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत मंडवाड़ा के द्वारा किया गया। स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडवाड़ा में जिसमें संस्था की अध्यक्षता श्रीमती बसंती गजेंद्रसिंह पटेल एवं संस्था सदस्य श्रीमती रिंकू अवस्या एवं श्रीमती नेहा चौहान एवं श्री मंगल सिंह बरडे सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एवं इस दौरान संस्था अध्यक्षता ने बच्चों को सिकल सेल के विषय पर बच्चों को मार्गदर्शन दिया एवं सावधानी रखने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान शिविर में 369 बच्चों की जांच की गई एवं 89 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिला मुख्यालय पर इलाज लेने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस दौरान ठीकरी जनपद के अध्यक्ष श्री मनोहर अवस्या एवं सरपंच श्रीमती किरण वास्कले एवं ठीकरी ब्लॉक के डॉ. श्री नरेंद्र चंदेल एवं डॉ. रोशनी मंडलोई सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टॉप मौजूद रहा एवं संस्था प्राचार्य मोहनलाल परिहार सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन विकास धनगर के द्वारा किया गया।