जावरा : भारत विकास परिषद द्वारा वितरित किए तुलसी के पौधे
जावरा । भारत विकास परिषद द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी नंदराम सूर्यवंशी एवं गोवर्धन पटेल तथा अन्य परिवारों के परिजनों की स्मृति में गुरुवार को स्टेशन रोड चौराहा पर करीब 500 तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। उक्त आयोजन पूर्व नगर पंचायत पिपलोदा अध्यक्ष श्याम बिहारी पटेल एवं भाजपा खेल प्रकोष्ठ सहसंयोजक शुभम राणावत के अतिथि में संपन्न हुआ।इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल सचिव निलेश मेहता एवं कोषाध्यक्ष पप्पू सिंह राठौर ने किया। इस अवसर पर सचिव मेहता ने उपस्थित जनसमुदाय को नेत्रदान करने का संकल्प दिलवाया एवं इनसे संकल्प पत्र भी भरवाए गए । 20 लाभार्थी परिवारों ने तुलसी के पौधों का वितरण प्रारंभ कर तत्पश्चात उपस्थित जनों को पौधे बांटे गए ।कार्यक्रम में आईपी त्रिवेदी, यश जैन ,सतीश सेठिया, शिवेंद्र माथुर( पार्षद), दीपक साधु , वैभव राका शेखर नाहर ,रवि खारीवाल ,नरेंद्र मंदलीया , अर्पित शिकारी, रितेश जैन ,आदि उपस्थित थे ।आभार पप्पू सिंह राठौर ने व्यक्त किया।