मन्दसौर : कलेक्टर श्री यादव ने तीन आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
मन्दसौर । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत तीन आदतन अपराधी कारूलाल पिता शंकरलाल खारोल निवासी सालरिया थाना सीतामऊ, कमलेश पिता रामनारायण पाटीदार निवासी गुडभेली थाना पिपलियामंडी एवं राजेन्द्रसिंह उर्फ बबलू पिता दशरथसिंह शक्तावत निवासी सुजानपुरा थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है।