तराना : द्वारिकाधीश कुंड पीठ संस्थान पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया
तराना । प्रतिवषार्नुसार द्वारिकाधीश कुंड पीठ संस्थान पर रामेश्वरदास महाराज के सानिध्य में पूरे हर्ष ओर उल्लास के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया गया।इस अवसर पर द्वारिकाधीश का आकर्षक श्रृंगार किया गया। वही पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया।श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्री महाकाल भक्त मंडली इटावा की भजन मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी गई।जैसे ही रात्रि में 12 बजे वैसे ही भक्तो द्वारा नंद घर आनंद भयो जय हो नंद लाल की का जय घोष किया गया भक्त भक्ति में विभोर हो झूम उठे।महाआरती के पश्चात श्री कृष्ण जी के द्वारा दही मटकी फोड़ी गई।ततपश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राजेश बोरासी,थाना प्रभारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी सुभाष डोडिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश बोडाना, करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष इंदर सिंह राणा इंदौर ,सौरभ वाजपेयी सहित सेकड़ो भक्तजन उपस्थित थे।