बड़नगर : बढ़ते बिजली बिलों व विद्युत कटौती को लेकर कांग्रेसजनों ने दिया ज्ञापन

बड़नगर ।  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के एक वर्ष पूर्ण होने पर समस्त कांग्रेस संगठन ने विधायक मुरली मोरवाल की अगुवाई में विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व कोर्ट चौराहे से लेकर कोर्ट परिसर तक एक घण्टे तक बारिश में ही नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर विधायक मोरवाल ने कहा कि प्रदेश में लगातार विद्युत प्रदाय को लेकर समस्या बनी हुई है और बिजली के अनाप-शनाप बिलों से ग्रामीणजन व किसान परेशान है। क्षेत्र में विगत कई दिनों तक वर्षा नहीं होने के कारण सोयाबीन की फसल नष्ट हो चुकी है जिसका सर्वे कराकर उचित मुआवजा व बीमा राशि किसानों को दी जावे।
डी.पी. के लिए किसानों की लम्बी-लम्बी लाईन लगी हुई है तत्काल किसानों को डीपी दी जावे। जिन डीपी में डीजल चोरी हो गया है उन्हें तुरंत भरवाकर चालू की जावे। कांग्रेस संगठन आगे भी किसानों और गरीबों की मांगों को उठाता रहेगा और समस्या का हल नहीं किया गया तो उग्र आन्दोलन किया जावेगा। यह जानकारी शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण बिलाला ने दी।