देवास : चार दिनों से गुमशुदा बेटी के पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देवास ।  चार दिनों से बेटी के गुमशुदा होने के बाद पिता मानसिक रुप से परेशान थे। उन्होनें इसी बात को लेकर शुक्रवार देर रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस जानकारी के अनुसार राकेश पिता सिद्दूलाल धाकड़ उम्र 35 वर्ष निवासी नौसराबाद कॉलोनी ने शनिवार रात अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक के परिजनों ने अलसुबह उसे पीछे वाले कमरे में फांसी पर लटकते हुए देखा। सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की तीन लड़की और एक लड़का है। मृतक के परिजन सीताराम ने बताया कि गत दिवस राकेश की एक बालिका दीपिका अपने घर से लापता हुई थी उसके बाद से ही राकेश डिप्रेशन में था संभवत: उसी के चलते राकेश ने यह कदम उठा लिया।
मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग
मृतक के बड़े भाई पप्पू ने बताया कि राकेश कल रात को 8 बजे मेरे घर उज्जैन से निकला करीब 10.30 बजे देवास पहुंचा होगा। उसके बाद जब सुबह 6.30 बजे मंैने उसे फोन लगाया तो उसने कॉल रिसिव नहीं किया। फिर मुझे मेरे अंकल के लड़के ने जो मृतक के पास में रहता है उसने फोन लगाकर कहा जल्दी आ जाएं, आपके भाई ने फांसी लगा ली है। इसके पैर जमीन पर टीके हुए थे, मकान भी ज्यादा बड़ा नहीं है फिर कैसे उसने फांसी लगा ली इसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए।
पुलिस मामले को लेकर कर रही जांच
मृतक का अंतिम संस्कार कर परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया से चर्चा की। परिजनों की मांग थी कि मृतक राकेश की गुमशुदा बेटी को पुलिस जल्द ही ढूंढे। इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। मृतक के परिजनों के साथ मिलकर पुलिस बेटी को तलाश रही है, इस मामले को लेकर कुछ सुराग मिले हैं जिसको लेकर जांच की जा रही है।