खनन माफिया बेखोफ कर रहे अवैध रेत का परिवहन

बुरहानपुर  जिले के ग्राम नीमना और नसीराबाद मे खनन माफिया अवैध रेत का परिवहन बेखोफ कर रहे हैं। रात के अंधेरे में रेत माफिया नदी-नालो से रेत निकाल कर निमना, नसीराबाद में स्टाक कर रहे हैं और दिन में ठिकानों पर पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राम निमना में स्थित एक शासकीय स्कूल के पीछे सैकड़ों ट्राली रेत का अवैध भंडारण कर रखा है और यही से रेत का परिवहन कर रहे हैं। और ठेकेदार के गुर्गे नसीराबाद के चोराहे पर बैठे अवैध घाटों से रेत लेकर निकलने वाले ट्रेक्टर ट्राली से रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आपकों बता दें कि जिस रास्ते से अवैध रेत का परिवहन हो रहा है उसी रास्ते से रोजाना प्रशासनिक अधिकारी आवागमन करते हैं उसके बावजूद भी रेत माफियाओं पर कार्यवाही नहीं होने से इनके होशले बुलंद हो रहे हैं और प्रशासन की नाक के नीचे रेत माफिया काली कमाई कर राजस्व को चुना लगा रहे हैं। वही कार्यवाही के नाम पर प्रशासन एक आद अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर ट्राली को जप्त कर खुद की पीठ थपथपाता नजर आता है

रिपोर्ट धनराज पाटील