हत्या के बाद 3 दिन तक दत्त अखाड़ा क्षेत्र में घूमता रहा आरोपीससुराल में विवाद करने पर उन्हेल पुलिस ने भेजा था जेल
उज्जैन । बंद मकान से मिली लाश के मामले में हत्या करने वाला आरोपी शनिवार रात गिरफ्त में आ गया। दोनों चामुंडा माता चौराहा से ई-रिक्शा में बैठकर छोटी मायापुरी पहुंचे थे। हत्या के बाद आरोपी तीन दिनों तक दत्त अखाड़ा क्षेत्र में घूमता रहा, जिसके बाद ससुराल उन्हेल चला गया। जहां पुलिस ने उसे प्रतिबंधात्मक धारा 151 में जेल भेज दिया था।
चिमनगंज थाना क्षेत्र की छोटी मायापुरी में 4 सितंबर की रात बंद मकान से जितेन्द्र पिता लालाराम रायकवार 45 वर्ष की पांच दिन पुरानी लाश बरामद हुई थी। जितेन्द्र रक्षाबंधन से किसी को दिखाई नहीं दिया था। आगररोड पांच नम्बर नाके पर रहने वाला परिवार उसकी तलाश कर रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गला काटकर हत्या किये जाने और अंडर वियर में आरी मिलने पर पुलिस ने हत्या धारा 302 और साक्ष्य छुपाने की धारा 201 का प्रकरण दर्ज कर कैमरों के फुटेज देखे थे। जिसमें 30-31 अगस्त की रात मकान का ताला लगाते हुए एक युवक दिखाई दिया था। फुटेज के आधार पर उसकी पहचान की गई। सामने आया कि ताला लगाने वाला राजेश पिता बहादूर परमार 33 वर्ष शिवशक्ति नगर का रहने वाला है। परिवार से संपर्क करने पर पता चला कि नशे का आदी है, दिनभर घूमता रहता है, ससुराल उन्हेल में है। पुलिस टीम ने उन्हेल से जानकारी निकाली तो सामने आया कि 5 सितंबर को साले से विवाद होने के बाद पुलिस ने उसे धारा 151 में जेल भेज दिया था। पुलिस उसके रिहा होने का इंतजार करती रही। शनिवार देर शाम खाचरौद उपजेल से रिहा होते ही उसे गिरफ्तार किया गया और उज्जैन लाया गया।