अलखधाम नगर में दवा कारोबारी के मकान में लाखों चोरी दिनदहाड़े हुई वारदात, कैमरे में दिखे बदमाश

उज्जैन ।  रविवार को दिनदहाड़े चोरों ने दवा कारोबारी के मकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। वारदात का पता उस वक्त चला जब पड़ोसी ने ताला टूटा देखा। मामले की जानकारी लगते ही नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिवार शहर से बाहर गया था, जिसके लौटते ही जांच शुरू की गई है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के अलखधाम नगर सांई मंदिर के पास राजकुमार बोबल का मकान बना हुआ है। दोपहर में परिवार इंदौर के लिये निकला था। कुछ घंटे बाद ही पड़ोसी ने ताला टूटा देख परिवार को मोबाइल पर सूचना दी। बोबल परिवार ने रिश्तेदारों को जानकारी दी और घर भेजा। रिश्तेदारों के पहुंचने पर घर का सामान अस्त-व्यस्त दिखाई दिया। अलमारियां खुली थी, पुलिस को सूचना दी गई। टीआई विवेक कनोड़िया मौके पर पहुंच गये थे। इस बीच परिवार भी इंदौर से लौट आया और सामने आया कि चोरों ने लाखों रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये है। टीआई ने मामले की जांच के लिये मौके पर खोजी डॉग के साथ फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया। बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब 8 लाख के माल पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें तीन से चार बदमाश दिखाई दिये हैं। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। टीआई कनोडिया के अनुसार चोरों का पता लगाने के लिये एक टीम लगी हुई है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।