उज्जैन लॉबी स्थानान्तरण पर भूख हड़ताल 21वें दिन भी जारी रहीरेलवे मुख्यालय की उच्च स्तरीय तीन सदस्यीय कमेटी दौरे पर
उज्जैन । उज्जैन लॉबी को इंदौर स्थानांतरित करने के विरोध में समस्त रेल संघठनो की “उज्जैन रनिंग मुख्यालय बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति” द्वारा विरोध प्रदर्शन की कड़ी में भूख हड़ताल 21वें दिन भी लगातार जारी है।
दिनांक 21.08.2023 से चल रही लगातार क्रमिक भूख हड़ताल को शहर की अन्य सभी ट्रेड यूनियन, छात्र संगठन,सांसद, पूर्व सांसद, केबिनेट मंत्री, जनप्रतिनिधियों व अन्य प्रबुद्धजनों का जन समर्थन मिल रहा है। सांसद अनिल फिरोजिया ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मण्डल रेल प्रबंधक और महाप्रबंधक को भी आदेशित किया था कि आदेश को तुरंत निरस्त किया जाए परन्तु इनकी हठ धर्मिता और मनमानी जारी है।
इस मामले को सुलझाने के लिए पश्चिम रेलवे चर्चगेट ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है जो रतलाम मण्डल के दौरे पर है जिसकी उज्जैन बचाओ सयुक्त संघर्ष समिति के साथ सोमवार को रतलाम में बैठक है।
बैठक में सकारात्मक परिणाम न मिलने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सयुंक्त संघर्ष समिति की मांग है कि बैठक रतलाम के स्थान पर उज्जैन में की जाए।
सयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक एस एस शर्मा और अभिलाष नागर की केवल एक ही मांग है कि 20 मार्च 2023 को जारी आदेश जिसमे उज्जैन एवं चित्तौड़गढ़ मुख्यालय से लोको पायलट मेल एक्सप्रेस के पदों को समाप्त कर अन्यंत्र स्थानांतरित किया गया था, के निरस्त होने पर ही आगे बात की जाएगी। आज की भूख हड़ताल में विजय यादव, आनंद सक्सेना, सिद्दीकी नागोरी ने भाग लिया।