12 मिमी. बारिश और पूरा होगा औसतन आंकड़ा
उज्जैन । बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के बाद चार दिनों से जारी बारिश से जहां मौसम में ठंडक आई है और दिन-रात के तापमान में 5 डिग्री का अंतर रह गया है, वहीं अब 12 मिली मीटर बारिश और होते ही शहर की औसतन बारिश का आंकड़ा भी पूरा हो जाएगा। जीवाजीराव वेधशाला के अनुसार औसतन 36 इंच बारिश पर्याप्त मानी जाती है। 1 जून से 10 सिंतबर तक 888.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो 35 इंच से अधिक है। मौसम विभाग ने 12 सितंबर को खाड़ी में नया सिस्टम सक्रिय होने की जानकारी दी है। जिसके चलते आगामी चार से पांच दिनों में होने बारिश के बाद औसतन आंकड़ा और अधिक दर्ज हो जाएगा। वैसे वषार्काल 15 सितंबर तक है। वर्तमान में आसमान में बादल छाये हुए है। सोमवार को भी तेज बारिश की संभावना दिखाई दे रही है।